कपल हसीन पल बिताने बाइक पर निकला, रास्ते का नहीं आया अंदाज बाइक लेकर कुए में गिरा, युवती की मौत
बाइक से गिरने के बाद युवती की मौत (Photo: Twitter)

सांगली, 2 फरवरी: तासगांव तालुका में पेड के पास एक घटना घटी है, जहां आधी रात के करीब एक युवा जोड़ा दुपहिया वाहन सहित कुएं में गिर गया. इस घटना में युवती की डूबकर मौत हो गई, जबकि युवक बाल-बाल बच गया. घटना उस समय हुई जब दो व्यक्ति दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे और सड़क की गलत गणना के कारण दोपहिया वाहन सड़क के किनारे बने कुएं में गिर गया. तसगांव तालुका के दो अलग-अलग गांवों में रहने वाला एक जोड़ा तासगांव तालुका में पेड के पास एक पर्यटन केंद्र घूमने गया. आधी रात के करीब घर लौटते वक्त इस प्रेमी जोड़े की दुपहिया गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया. यह भी पढ़ें: OMG: मौत के एक साल बाद प्रेमी जोड़े की हुई शादी! लव मैरिज से पहले ही कर लिया था सुसाइड

जिसमें नाबालिग बालिका डूब गई, नाबालिग बाल-बाल बच गई. पेड़ से कुछ दूरी पर जब यह प्रेमी जोड़ा दुपहिया वाहन पर आया तो उन्हें रास्ते का अंदाजा नहीं हुआ और रात होने के कारण कुछ ही सेकेंड में दोनों दोपहिया सहित सीधे सड़क किनारे कुएं में जा गिरे. कुएं में गिरने के बाद लड़का तैरते हुए कुएं से बाहर निकलने में सफल रहा. हालांकि, वह अपनी प्रेमिका को नहीं बचा सका. तैरना न आने के कारण उसकी कुएं में गिरकर मौत हो गई.

देखें ट्वीट:

कुएं से बाहर आने के बाद युवक चला गया. घटना की जानकारी मिलते ही तसगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजन बच्ची की तलाश के लिए यहां पहुंचे. उसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम के माध्यम से कुएं में खोजबीन कर बच्ची के शव और वहां पड़ी बाइक को बाहर निकाला गया. इस मामले में लड़की के माता-पिता ने संबंधित युवक के खिलाफ तासगांव थाने में तहरीर दी है और आगे की कार्रवाई तासगांव पुलिस कर रही है.