यूपी: बेटी की लाश के साथ एक महीने से रह रहे थे मां-बाप, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले से चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक दंपती अपनी बेटी की मौत के बाद उसकी सड़ी-गली लाश के साथ पिछले एक महीने से साथ रह रहा था. दंपती के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों लोग मानसिक रूप से बीमार थे और लड़की भी विक्षिप्त थी. ऐसे में लड़की की मौत के बाद दंपती बेटी के शव को दफनाने की बजाय लाश के साथ ही रह रहे थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले से चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक दंपती अपनी बेटी की मौत के बाद उसकी सड़ी-गली लाश के साथ पिछले एक महीने से साथ रह रहा था. इसकी सूचना आस-पास के रहने वालों को तब लगी जब दंपती के घर से शव की बदबू आने लगी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस को इसके बारे में सूचना मिलने के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लड़की की शव को बरामद करने के बाद पुलिस को मालूम पड़ा कि दिलावर खान नाम के युवक जिले के हथिया फाटक मोहल्ला निवासी हैं. वो इंस्पेक्टर पद से कुछ साल पहले रिटायर्ड हुए हैं. जिनके बेटी का नाम जीनत है. जिसकी मौत होने के बाद उन्होंने उसके शव को दफनाने की बजाय घर में ही रखा और उसके साथ पति-पत्नी पिछले एक महीने से रह रहे थे. वहीं इस घटना को लेकर जिले के एसपी अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि दंपत्ति ने बेटी की मौत के बाद शव को घर में रख लिया था. सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार हाइड्रा क्रेन के नीचे आई मां-बेटी, दोनों की मौके पर हुई मौत
खबरों की माने तो दिलावर खान के दो बेटे और एक बेटी है. दोनों बेटे उनसे दूर अलीगढ़ में रहते हैं. जिनका घर पर ज्यादा आना जाना नहीं है. वहीं दिलावर खान के बारे में जो जानकारी मिल रही है. उसके अनुसार पति -पत्नी दोनों मानसिक रूप से बीमार थे. बेटी जीनत भी विक्षिप्त थी. ऐसे में बेटी की मौत होने के बाद उन्होंने इसकी जानकरी किसी को ना देते की बजाय उसके साथ ही रह रहे थे. इस घटना की जानकरी दोनों बेटों को मिलने के बाद वे भी हैरान है.