कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने मीडिया हाउस को कहा- Stay at Home और Social Distancing को करो प्रोमोट

खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री इस महामारी को लेकर आज सभी चैनल के मीडिया हेड से बात की. जिसमें उन्होंने तीन चीजों की अहमियत जनता को बताने को कहा है, पीएम मोदी ने हैशटैग STAY AT HOME को प्रमोट करने के लिए कहा है. दूसरी बड़ी बात उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग लोगों को Social Distancing प्रोमोट और डिजिटल पेमेंट्स को प्रामोट करने को कहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI, Twitter/T20 World Cup)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus)  के मामले भारत में भले ही तेजी के साथ बढ़ते जा रहे है. अब तक का जो आंकड़ा है उसके अनुसार अनुसार देश में कोरोना के 433 पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी को फैलने के रोकथाम के लिए पीएम मोदी हर संभव कदम उठा रहे है. वे अपने अकाउंट ट्विटर या वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए लगातार लोगों को इस महामारी से बचने को लेकर खुद को अपने घर में कैद करने और बाहर नहीं निकलने को लेकर अपील कर रहे हैं. ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. इस बीच उन्होंने मीडिया हाउस (Media Houses) के लोगों से  अपील करते हुए लोगों को ज्यादा घर पर रहने और सोशल दूसरी (Social Distancing) बनाए रखने के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा है.

खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री इस महामारी को लेकर आज सभी चैनल के मीडिया हेड से बात की. जिसमें उन्होंने  तीन चीजों की अहमियत जनता को बताने को कहा है, पीएम मोदी ने हैशटैग STAY AT HOME को प्रमोट करने के लिए कहा है. दूसरी बड़ी बात उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग लोगों को  Social Distancing प्रोमोट  और डिजिटल पेमेंट्स को प्रामोट करने को कहा है. यह भी पढ़े: जनता कर्फ्यू: पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी बजाई थाली, कुछ इस अंदाज में किया ‘कोरोना कर्मवीरों’ का सम्‍मान, देखें Video

पीएम मोदी का ट्वीट:

बता दें कि कोरोनावायरस के इस महामारी को रोकथाम के लिए उन्होंने रविवार को  जनता कर्फ्यू  का पालन करने को कहा था. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील किया था कि लोग रविवार के दिन खुद जनता कर्फू का पालन करते हुए सुबह 7 बजे से रात को 9 बजे तक अपने घरों से ना निकले बल्कि अपने घरों में ही बने रहे.

Share Now

\