कोरोना की चपेट में मुंबई का आर्थर रोड जेल, 81 और कैदी पाए गए COVID-19 से पॉजिटिव, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 184 हुई, जेल स्टॉफ के 26 लोग भी संक्रमित

कोरोना वायरस महामारी की चपेट पूरा मुंबई है. एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तीन दिन पहले मुंबई के आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों के साथ जेल के स्टॉफ के 26 लोगों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद बवाल मचा था. वहीं जेल में बंद 81 कड़ी फिर से कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है

आर्थर रोड जेल (Photo Credits PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirsu) की चपेट पूरा मुंबई है. एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तीन दिन पहले मुंबई के आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में 77 कैदियों के साथ जेल के स्टॉफ के 26 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे.  वहीं रविवार को जेल में बंद 81 कैदी फिर से कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है. इस तरफ मुंबई के आर्थर रोड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है. वहीं पूरे मुंबई की बात करे तो कोविड-19 के अब तक के मामले बढ़कर 13564 पहुंच चुका है.

वहीं जेल में पहली बार कैदियों के साथ जेल के स्टॉफ के लोगों को कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राज्य की आठ जेलों को लाऊडाउन कर अंदर आने जाने वालों लोगों पर पाबंदी लगा दी थी. वहीं लॉकडाउन घोषित होने के बाद कोरोना वायरस के महामारी के चलते राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के अलग अलग जेलों से भीड़ कम करने के लिए राज्य की छोटे और बड़ी जेलों से बड़े पैमाने पर उन कैदियों को पेरोल पर घर जाने की इजाज दी गई है. जिनके ऊपर छोटे अपराध हैं. और उन्हें कम समय की सजा हुई है. यह भी पढ़े: मुंबई में कोरोना का कहर: आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों सहित 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित

आर्थर रोड जेल के 81 कैदी पाए गये कोरोना से पॉजिटिव

बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने जो आंकड़ा जारी किया है, वह हैरान करने वाला है. राज्य में अब तक 786 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 76 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. (इनपुट भाषा)

Share Now

\