मुंबई: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirsu) की चपेट पूरा मुंबई है. एक के बाद एक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. अभी तीन दिन पहले मुंबई के आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में 77 कैदियों के साथ जेल के स्टॉफ के 26 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं रविवार को जेल में बंद 81 कैदी फिर से कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है. इस तरफ मुंबई के आर्थर रोड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है. वहीं पूरे मुंबई की बात करे तो कोविड-19 के अब तक के मामले बढ़कर 13564 पहुंच चुका है.
वहीं जेल में पहली बार कैदियों के साथ जेल के स्टॉफ के लोगों को कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राज्य की आठ जेलों को लाऊडाउन कर अंदर आने जाने वालों लोगों पर पाबंदी लगा दी थी. वहीं लॉकडाउन घोषित होने के बाद कोरोना वायरस के महामारी के चलते राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के अलग अलग जेलों से भीड़ कम करने के लिए राज्य की छोटे और बड़ी जेलों से बड़े पैमाने पर उन कैदियों को पेरोल पर घर जाने की इजाज दी गई है. जिनके ऊपर छोटे अपराध हैं. और उन्हें कम समय की सजा हुई है. यह भी पढ़े: मुंबई में कोरोना का कहर: आर्थर रोड जेल में 77 कैदियों सहित 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित
आर्थर रोड जेल के 81 कैदी पाए गये कोरोना से पॉजिटिव
81 more inmates of Mumbai's Arthur Road prison have tested positive for #COVID19, taking the total number of positive cases in the prison to 184 of which 26 are staff members and rest are inmates: Arthur Road prison authority #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 10, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने जो आंकड़ा जारी किया है, वह हैरान करने वाला है. राज्य में अब तक 786 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 76 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. (इनपुट भाषा)