Coronavirus: दिल्ली पुलिस के SHO समेत 26 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन में, कोरोना पॉजिटिव दो कांस्टेबल के संपर्क में आए थे सभी
दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ (Station House Officer) समेत 26 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बना हुआ है. इस बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक एसएचओ (Station House Officer) समेत 26 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. ये सभी दो पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आए थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि राजधानी में 15 दिनों के दौरान 3 जगहों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. इनमें तीनों जगहों में दिलशाद गार्डन भी शामिल है, जहां पर तेजी से कोरोना के मामले सामने आए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1640 मामले सामने आए, जिनमें से 62 सकारात्मक मामले कल दर्ज किए गए. राजधानी में COVID-19 से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. 34 मरीज आईसीयू में हैं. जबकि 6 गंभीर हालत में होने के चलते वेंटिलेटर पर हैं. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग जारी, दिल्ली में प्लाज्मा तकनीक का क्लीनिकल ट्रायल जल्द होगा शुरू.
26 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन-
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा, सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता.
मनीष सिसोदिया ने कहा, कोई भी स्कूल 3महीने की फीस नहीं मांगेगा, सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं. जो ऑनलाइन एजुकेशन दी जा रही है वो सभी बच्चों को देनी होगी, जो माता-पिता फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को भी. कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस और कोई अन्य फीस चार्ज नहीं करेगा.