नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लोगों का जीना बेहाल हो गया है. राज्य में इस महामारी की वजह से अबतक 178 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं प्रदेश में अब भी इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 2687 है. इसके अलावा बात करें राज्य के सबसे बड़े शहर मुंबई (Mumbai) के बारे में तो यहां बुधवार यानि आज कोरोनो वायरस से संक्रमित 183 नए मामले सामने आए. वहीं दो लोगों की मौत हो गई. मुंबई में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1936 है. वहीं 113 लोग इस वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं.
बात करें पुरे देश के बारे में तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,933 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Covid-19: धारावी में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 60
इसमें से 10,197 सक्रिय मरीज हैं, वहीं 392 लोगों की मौत हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 1,344 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
183 new #coronavirus positive cases and 2 deaths reported today.
The total number of positive cases in Mumbai is 1936 and 113 deaths.
181 patients discharged: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) April 15, 2020
वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 19 लाख 79 हजार 477 हो गई है. कोरोना वायरस से अब तक एक लाख 26 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा शिकार अमरीका के लोग हुए हैं, यहां इस महामारी से 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.