Coronavirus: राजस्थान के कोटा में प्लास्टिक की थैलियों में थूककर फेक रही हैं महिलाएं? CCTV वीडियो सामने आने के बाद जांच में जुटी पुलिस
कोरोना वायरस ने भारत सहित पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसी बीच राजस्थान के कोटा से एक बेहद ही चौकाने वाली तस्वीर सामने आयी है. जिससे कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के अनुसार कोटा में कुछ महिलाएं घरों के बाहर प्लास्टिक बैग में थूकती नजर आईं हैं और इसे लोगों के घरों में फेक रही हैं.
जयपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) ने भारत सहित पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) से एक बेहद ही चौकाने वाली तस्वीर सामने आयी है. जिससे कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के अनुसार कोटा में कुछ महिलाएं घरों के बाहर प्लास्टिक बैग में थूकती नजर आईं हैं और इसे लोगों के घरों में फेक रही हैं.
वही इस पूरी घटना पर गुमानपुरा सर्किल इंस्पेक्टर मनोज सिकरवार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों में देखा गया है कि कोरोना के मद्देनजर सार्वजनिक रूप से थूकने पर प्रतिबंध के बावजूद कोटा के वल्लभवाड़ी इलाके में कुछ महिलाओं को प्लास्टिक की थैलियों में थूकते हुए और कुछ घरों में फेकते हुए देखा गया है. इस घटना के बाद इलाके में सैनिटाइजेशन कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. यह भी पढ़े-देश में अब तक 308 लोग कोरोना वायरस के शिकार, संक्रमितों की संख्या 9,152 पर पहुंची
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि कोरोना के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी पाबंदी लगा रखी है. इसके साथ ही सूबे में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 800 के पार चली गई है. कोविड-19 की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है. साथ ही इलाज के बाद 21 लोग ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.