क्या कोरोना वायरस नहीं होगा पूरी तरह खत्म? WHO ने कहा- यह बन सकता है Endemic, इसी के साथ गुजारनी पड़ सकती है जिंदगी
कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़ी चेतावनी जारी की है. बुधवार को डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस एचआईवी की तरह स्थानिक हो सकता है. यह हमारे समुदायों में एक अन्य स्थानिक यानी एन्डेमिक वायरस बन सकता है, जिसे कभी दूर नहीं जा सकता है और इसी के साथ हमें जिंदगी में गुजारनी पड़ सकती है.
जिनेवा: पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जंग लड़ रही है, लेकिन इस वायरस का अब तक कोई कारगर तोड़ नहीं मिल पाया है. इस बीच कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने बड़ी चेतावनी जारी की है. बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस एचआईवी (HIV) की तरह स्थानिक (Endemic) हो सकता है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के आपात विशेषज्ञ माइक रयान (Mike Ryan) ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वायरस हमारे समुदायों में एक अन्य स्थानिक (Endemic) वायरस बन सकता है और यह वायरस कभी दूर नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि यह बीमारी कब तक गायब हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस महामारी के खत्म होने को लेकर न कोई वादे हैं और न ही तारीखें हैं. यह रोग एक लंबे समय के लिए बड़ी समस्या बन सकता है या यह भी मुमकिन है कि ऐसी स्थिति ही न आए. इस समय पूरी दुनिया इस बीमारी से जूझ रही है, ऐसे में अगर इसका टीका मिल भी जाता है तो इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास करने की आवश्यता होगी.
क्लिनिकल ट्रायल में 100 से भी अधिक संभावित टीके विकसित किए जा रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों को अभी तक कोरोना के खिलाफ प्रभावी टीके को खोजने में सफलता नहीं मिल पाई है. उन्होंने आगे कहा कि खसरा जैसी अन्य बीमारियों के टीके मौजूद हैं, लेकिन ये बीमारियां खत्म खत्म नहीं हुई हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस फेफड़ों के अलावा मस्तिष्क, हृदय और किडनी पर भी करता है अटैक, जानें कैसे कोविड-19 से मरीज का पूरा शरीर होता है प्रभावित?
डब्ल्यूएचओ के महानिदेश टेड्रोस अदनोम घेब्र्येयस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि कोरोना संकट का सामना करने और इस महामारी की रोकथाम के लिए हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए. रयान ने कहा कि जहां कोरोना वायरस विश्व के करीब 4.3 मिलियन लोगों को संक्रमित कर चुका है, वहीं इस स्थिति में दुनिया भर की सरकारें इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि वो अपनी अर्थव्यवस्था को कैसे दोबारा पटरी पर लाएं. रायटर टैली के अनुसार, दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के चलते 291,000 से अधिक मौतें हुई हैं.
बहरहाल सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नए प्रकोप से बचने के लिए लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. डब्ल्यूएचओ की महामारी विज्ञानी मारिया वान केरखोव (Maria van Kerkhove) ने कहा है कि हमें इस बात को स्वीकार कर आगे बढ़ने की जरूरत है कि इस महामारी से उभरने में अभी काफी समय लग सकता है.