नई दिल्ली: चीन (China) के वुहान शहर से फैले घातक कोरोना वायरस (CoronaVirus) की जद में दुनियाभर के कई देश आ चुके है. भारत में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में तीन लोगों के होने की पुष्टी हो चुकी है. जबकि दर्जनों संदिग्थ लोगों को निगरानी में रखा गया है. कर्नाटक (Karnataka) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी प्रशासन अलर्ट पर है. चीन से हाल ही में आए और आने वालों की कड़ी जांच की जा रही है.
कर्नाटक सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक “राज्य में अब तक कोरोना वायरस प्रभावित देशों के 63 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से संदिग्थ पाए जाने पर 58 लोगों को उनके घर में ही निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार लोग देश से लौट गए है, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक 56 नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया, जिनमें से 39 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. Coronavirus: क्या व्हिस्की और शहद में छुपा है कोरोनावायरस का इलाज, शख्स का दावा- बिना दवा खाए हुआ ठीक
UP Health Dept:Samples of 4 travellers were collected&sent to Institute of Virology (NIV),Pune. Reports of all 4 samples are negative.820 Isolation beds have been reserved across state for travelers returning back from China. No confirmed case on #CoronaVirus in state till date. https://t.co/YFpqYDEnoe
— ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2020
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस प्रभावित देशों से आए 29 लोगों की पहचान जिला प्रशासन ने की है. सभी को निगरानी में रकः गया है. हालांकि सभी की हालत ठीक है. अब तक चार लोगों के नमूने पुणे स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजे गए. सभी की रिपोर्ट नकारात्मक है.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने चीन से वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए पूरे राज्य में 820 बेड आरक्षित किए हैं. राज्य में अब तक इस महामारी का कोई मरीज नहीं मिला है.
Dept of Health,Karnataka:Till date 63 travellers from #CoronaVirus affected countries have been identified&58 are under home isolation.4 passengers have left the country&1 is admitted in selected isolation hospital. Till date 56 samples sent for testing of which 39 are negative.
— ANI (@ANI) February 4, 2020
बता दें कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के कुल तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है. सभी मामलें केरल से सामने आए है. चीन के वुहान विश्वविद्यालय से केरल के एक और छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही केरल में इसे ‘राज्य आपदा’ घोषित किया गया. केरल में 2000 से अधिक लोग घरों और अस्पतालों में चिकित्सीय निगरानी में रखे गए है.
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है, जबकि 20 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित है. चीन का हुबेई प्रांत कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा है. चीन के वुहान शहर से इस वायरस की शुरुआत हुई थी.