Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,977 नए केस, कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार के पार, अब तक हुई 4,021 की मौत

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 के कारण देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए ही चौथी बार लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने बढ़ाया हुआ है. हालांकि आर्थिक मसले को ध्यान में रखकर इस लॉकडाउन में थोड़ी रियायत केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जरूर दी गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के कारण देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए ही चौथी बार लॉकडाउन को केंद्र सरकार ने बढ़ाया हुआ है. हालांकि आर्थिक मसले को ध्यान में रखकर इस लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) में थोड़ी रियायत केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जरूर दी गई है. इसी बीच कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने नए आंकड़े जारी किए हैं. जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 6 हजार 977 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से 154 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में 77 हजार 103 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.

बता दें कि कोरोना की चपेट में आने वाले 57 हजार 721 लोग इलाज के बाद अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए हैं. से पीड़ितों की संख्या 50 हजार 231 हो गई है. कोविड-19 की चपेट में आने से 1 हजार 635 लोगों की जान गई है. जबकि 14 हजार 600 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. भारत मे कोरोना वायरस: लाइव मैप देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ANI का ट्वीट-

वहीं कोविड-19 को लेकर देश में तमिलनाडू दुसरे नंबर पर है. जहां कोरोना के 16 हजार 277 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 111 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के चलते हुई है. अच्छी खबर राज्य में यह है कि 8 हजार 324 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

Share Now

\