नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से देशवासियों को कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल है. इसी बीच कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार चली गई है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8 हजार 909 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 217 की जान गई है. बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से जारी आंकड़े की मानें तो देश में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 हो गई है. इसके साथ ही मौजूदा समय में देश में कोरोना के 1 लाख 1 हजार 497 एक्टिव मामले हैं. अब तक कोरोना के कारण 5 हजार 815 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1 लाख 302 लोग अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं.
वहीं कोरोना मामलो को लेकर देश में महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. सूबे में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 72 हजार के पार चली गई है. इनमें कोरोना के एक्टिव मामले 38 हजार 502 हैं. जबकि कोरोना के चलते 2 हजार 465 लोगों को मौत हुई है. साथ ही 31 हजार 333 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यह भी पढ़ें-Cyclone Nisarga: मुंबई के पास अलीबाग तट से आज दोपहर टकराएगा चक्रवाती तूफान निसर्ग, अलर्ट पर प्रशासन
ANI का ट्वीट-
India reports 8,909 new #COVID19 cases & 217 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 207,615 including 101,497 active cases, 100,303 cured/discharged/migrated and 5,815 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/5x0lByvBNK
— ANI (@ANI) June 3, 2020
वहीं कोरोना को लेकर अगर दिल्ली की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 22 हजार 132 हो गई है. यहां कोरोना के एक्टिव 12 हजार 333 मामले हैं. जबकि 9 हजार 243 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. कोविड-19 से अब तक 556 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार 586 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 10 हजार 683 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. साथ ही 13 हजार से अधिक लोग इलाज के दौरान ठीक हुए है. सूबे में कोरोना के चलते 197 लोगों की मौत हुई है.