Covid_19 Updates: भारत ने रचा इतिहास, देश में अब तक 100 करोड़ लोगों को लगा Coronavirus का टीका, देखें किसने क्या कहा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

Covid_19 Updates: भारत ने कोरोना वायरस के टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) के मामले में एक नया इतिहास रच दिया है. देश में अब तक 100 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका (COVID19 vaccinations) लगाया जा चुका है. अब से कुछ देर पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी कि भारत ने 100 करोड़ लोगों को टीका लगा दिया है.

वहीं इस ऐतिहासिक और खास मौके पर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है. डॉ. वीके पॉल ने कहा कि, किसी भी देश के लिए 100 करोड़ खुराक के आंकड़े तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है. वीके पॉल ने कहा, भारत ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडानिया ने भी अपने अंदाज में बधाई दी. स्वास्थ्यमंत्री ने ट्विट कर कहा, बधाई हो भारत. ये दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.

 

वहीं डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह, रीजनल डायरेक्टर, WHO साउथ ईस्ट-एशिया, ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने पर भारत को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'एक और मील का पत्थर साबित करने के लिए भारत को बधाई.'

 

वहीं इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में COVID19 वॉर रूम का दौरा किया, कर्मचारियों के साथ बातचीत की और भारत को 100 करोड़ COVID19 टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए मिठाई बांटी. इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद रहे.

 

वहीं इस एतिहासिक दिन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज लाल क़िला से गायक कैलाश खेर द्वारा लिखे गए एक गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे. वहीं देशभर में 100 विरासत स्मारकों को तिरंगे से रोशन करने की भी योजना है. लाल क़िला पर 225 फीट लंबा तिरंगा फहराया जाएगा.