यूपी में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों के भीतर 592 नए केस आए सामने, राज्य में अब तक 10 हजार से अधिक हुए ठीक
कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में भी कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 592 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में फिलहाल कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 6,237 है. जो लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं उनकी संख्या 10,369 है. राज्य में 529 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
लखनऊ. कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में भी कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 592 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में फिलहाल कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 6,237 है. जो लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं उनकी संख्या 10,369 है. राज्य में 529 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल उत्तर प्रदेश के अंदर 14,048 सैंपल की जांच की गई. अब तक कुल 5,42,972 सैंपल की जांच की जा चुकी है. कल हमने डिस्चार्ज पॉलिसी में संशोधन का नया आदेश जारी किया है. ICMR की डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुसार अब जो एसिम्टोमैटिक मरीज़ हैं उनको 10 दिन के बाद उनकी बिना टेस्टिंग कराकर उनके घर भेज दिया जाएगा. यह भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से संक्रमित 630 नए केस आए सामने, कुल संख्या 15 हजार के पार; अब तक 488 लोगों की मौत
ANI का ट्वीट-
उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद उन्हें 7 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा. एसिम्टोमैटिक मामलों में ये सामने आया है कि 10 दिनों के बाद वो दूसरों को संक्रमित नहीं करते हैं.
वहीं सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी प्रदेश में रैंडम सैंपलिंग शुरू हुई है. जहां हमारे श्रमिक और कामगार आए थे पहले वहां रैंडम सैंपलिंग की गई, इसके बाद आश्रय स्थल, स्लम में रैंडम चेकिंग की गई. आगे मंडियों और दूसरी जगहों पर चेकिंग की जाएगी.