Coronavirus Updates in Odisha: ओडिशा में कोरोना का प्रकोप जारी, एक दिन में सामने आए सर्वाधिक 4,340 मामले
ओडिशा में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 4,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1,96,888 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी. राज्य में एक दिन में कोविड-19 से 16 मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 752 हो गई हैं.
भुवनेश्वर, 24 सितम्बर. ओडिशा (Odisha) में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के सबसे ज्यादा 4,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1,96,888 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी. राज्य में एक दिन में कोविड-19 से 16 मौतें हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 752 हो गई हैं.
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 38,818 है, जबकि 1,57,265 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य के खोरधा जिले में सबसे ज्यादा पांच मौतें हुई, जबकि तीन मरीज भुवनेश्वर में कोविड-19 से जान गवां बैठे. यह भी पढ़ें-COVID19 Center in Odisha: ओडिशा सरकार ने जिलों अधिकारीयों को कहा- कोरोना संक्रमितों की देखभाल केंद्रों में सुविधा बढ़ाएं
नए मामलों में 2,517 मामले क्वारंटीन सेंटर से पाए गए. पिछले 24 घंटों में 17 जिलों में 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 29.56 लाख नमूनों की जांच की गई है.