Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वली है. इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1 लाख मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गई है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली, 10 सितंबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वली है. इसी बीच भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 95 हजार 735 मामले सामने आए हैं. साथ ही 1 हजार 172 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 44 लाख 65 हजार 864 पहुंच गई है. जबकि 34 लाख 71 हजार 784 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. देश में मौजूदा समय में 9 लाख 19 हजार 18 कोरोना के सक्रिय केस हैं. देश में कोरोना के चलते 75 हजार 62 लोगों की मौत हुई है.

बता दें कि कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में देखने को मिला है. महाराष्ट्र में कोरोना के 2 लाख 53 हजार 100 सक्रिय केस हैं. साथ ही 6 लाख 86 हजार 462 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 27 हजार 787 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in India: देश में कोरोना का कोहराम जारी, कोविड-19 से 70 फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र-तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई

ANI का ट्वीट-

वहीं तमिलनाडू की बात करें तो यहां कोरोना के 49 हजार 203 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 4 लाख 23 हजार 231 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. सूबे में कोरोना के चलते 8 हजार 90 लोगों की जान चली गई है. आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां 97 हजार 271 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राहत की बात यह है कि 4 लाख 25 हजार 607 लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. राज्य में 4 हजार 634 लोगों की मौत कोरोना के शिकंजे में आने से हुई है.

Share Now

\