Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना संकट के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर आज से होगी कोविड-19 की रैंडम टेस्टिंग

राजधानी दिल्ली में एक तरफ प्रदुषण का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 के बढ़ते केस को ध्यान में रखते हुए नोएडा में भी प्रशासन अपनी तरफ से अलर्ट नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग कोरोना की आज से शुरू होगी. इस बात की जानकारी गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने दी है.

कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 18 नवंबर. राजधानी दिल्ली में एक तरफ प्रदुषण (Air Pollution) का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 के बढ़ते केस को ध्यान में रखते हुए नोएडा में भी प्रशासन अपनी तरफ से अलर्ट नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) पर रैंडम टेस्टिंग कोरोना की आज से शुरू होगी. इस बात की जानकारी गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने दी है.

बता दें कि दिल्ली और नोएडा के बीच रोजाना हजारों की तादात में लोगों की आवाजाही होती है. यही कारण है कि प्रशासन अपनी तरफ से कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है. कोरोना के क्रॉस बॉर्डर संक्रमण को रोकने के लिए रैंडम टेस्टिंग शुरू हो रही है. दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले कर्मचारियों पर भी विशेष नजर प्रशासन की तरफ से रहेगी. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा-दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे हो रही है कम, लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया

वहीं प्रशासन के अनुसार दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर डिलीवरी ब्वॉय, रिक्शा चालक, दुकानदार सहित सभी लोगों की रैंडम टेस्टिंग होगी. हालांकि इस दौरान बॉर्डर नहीं बंद किया जाएगा. नोएडा को जोड़ने वाले सभी अलग-अलग जगहों पर सैम्पलिंग शुरू रहेगी. इस योजना के तहत स्वास्थ विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\