Coronavirus Updates in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 4,006 नए मामले; कुल संख्या 5,74,380 हुई

भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमा नहीं है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी जारी है. इसी बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जिससे कुल मामलों की संख्या 5 लाख 74 हजार 380 पहुंच गई है.

कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 1 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कहर थमा नहीं है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में तेजी जारी है. इसी बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जिससे कुल मामलों की संख्या 5 लाख 74 हजार 380 पहुंच गई है.

दिल्ली स्वास्थ विभाग के अनुसार राजधानी में 4,006 नए कोविड​​-19 मामले, 5,036 रिकवरी और 86 मौतें दर्ज़ की गई. जिससे दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 5,74,380 हो गई है. जिसमें 5,33,351 रिकवरी, 9,260 मौतें और 31,769 सक्रिय मामले शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को कोरोना के 5 हजार 824 मामले सामने आए थे. साथ ही 108 लोगों की मौत हुई थी. यह भी पढ़ें-COVID-19 Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 5,824 नए केस; कुल संख्या 5,70,374 पहुंची

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 94 लाख 62 हजार 810 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा समय में कोरोना के 4 लाख 35 हजार 603 हो गई है. इस जानलेवा वायरस के शिकंजे में आने से 1 लाख 37 हजार 621 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 88 लाख 89 हजार 586 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

Share Now

\