देश में कोरोना का कहर जारी, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 96 हजार से अधिक, अब तक 3,029 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते केंद्र की मोदी सरकार ने रविवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लॉकडाउन को तीन बार बढ़ाया गया है. रविवार को लॉकडाउन 3.0 का आखिरी दिन था. भारत में सोमवार सुबह तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 96 हजार के पार पहुंच गया है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने रविवार को देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लॉकडाउन को तीन बार बढ़ाया गया है. रविवार को लॉकडाउन 3.0 का आखिरी दिन था. भारत में सोमवार सुबह तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 96 हजार के पार पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े जारी किये हैं. जिसके अनुसार देश भर में अब तक कोरोना की चपेट में 96 हजार 169 मामले सामने आए हैं, जबकि महामारी के चलते 3 हजार 29 लोगों की जान गई है. देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के रिकॉर्ड 5 हजार 242 नए केस सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हुई है.जानकारी के अनुसार वर्तमान में कुल 56 हजार 316 लोग अभी भी कोरोना की चपेट में हैं. जबकि इलाज के बाद 36 हजार 824 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ हैं. राज्य में कोरोना की चपेट में आने से कुल 1 हजार 198 लोगों की मौतों हुई है. इसके साथ ही कोविड-19 से सर्वाधिक 33 हजार 53 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7 हजार 688 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. यह भी पढ़े-लॉकडाउन 4.0: प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का अनुरोध, राज्य की सरकारें श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर गुजरात दूसरे नंबर हैं. राज्य में कोविड-19 से कुल 11 हजार 379 संक्रमित हैं. जबकि 4 हजार 499 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से 659 लोगों की मौत हुई है. देश में आज से शुरू हुए लॉकडाउन में केंद्र सरकार के जरिए राज्यों को अधिक अधिकार दिए गए हैं. साथ ही कुछ रियायतें भी सरकार ने दी हुई है.