Coronavirus Update in India: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 28,701 नए मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों की संख्या 8,78,254 हुई, अब तक 23,174 लोगों की गई जान

देश और दुनिया में लगातार कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज कोविड-19 से पीड़ित 28 हजार 701 नए मामले सामने आए. जबकि कुछ घंटों में 500 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली, 13 जुलाई: देश और दुनिया में लगातार कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज कोविड-19 से पीड़ित 28 हजार 701 नए मामले सामने आए. जबकि कुछ घंटों में 500 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय भारत में महामारी के कुल आकड़ों की संख्या 3,01,609 तक पहुंच चुकी है जबकि 23 हजार 174 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

वहीं रविवार को देश में इस महामारी के सर्वाधिक मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल मामलों की संख्या अब 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 1.94 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3952 लोगों की मौत हो गई. बात करें राज्यों की तो इस समय महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल है. महाराष्ट्र में इस समय पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 7,827 नए मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:  Coronavirus: कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए PM मोदी ने की अहम बैठक, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को और 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और दो मरीजों की मौत भी हुई है. छत्तीसगढ़ में रविवार को और 150 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मृत्यु भी हुई. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 हजार 9 सौ 33 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29 हजार 1 सौ 68 हो गई है.

दुनिया में पिछले 24 घंटे में 1.94 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3952 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनिया में एक करोड़ 30 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 71 हजार के पार पहुंच गई है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

Share Now

\