नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार को बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 19 हजार 906 नए कोविड-19 संक्रमित मिले, जबकि इस दौरान 410 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है, इसमें से 2 लाख 03 हजार 051 सक्रीय मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है. जबकि 3 लाख 09 हजार 712 पीड़ित जानलेवा वायरस से छुटकारा पा चके है. अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले 16 हजार 095 पीड़ितों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 60 फीसदी से अधिक कोविड-19 के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में हैं. महाराष्ट्र में 1 लाख 59 हजार 133, दिल्ली में 80 हजार 188 और तमिलनाडु 78 हजार 335 कोरोना के मरीज मिल चुके है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
410 deaths and highest single-day spike of 19,906 new #COVID19 cases in last 24 hours. Positive cases in India stand at 5,28,859 including 2,03,051 active cases, 3,09,713 cured/discharged/migrated & 16,095 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/0ugPwF1veL
— ANI (@ANI) June 28, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 27 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 82 लाख 27 हजार 802 हो गे है. इसमें से 2 लाख 31 हजार 095 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया था. जो अब तक का सर्वाधित टेस्ट है. कोरोना वायरस महामारी का दूसरा दौर शुरु होने का खतरा
The total number of samples tested up to 27 June is 82,27,802 of which 2,31,095 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/QoDYvLrnBC
— ANI (@ANI) June 28, 2020
देश में स्वस्थ होने वाले लोगों और सक्रिय मामलों के बीच करीब 1 लाख का अंतर हो गया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के बारे में मिल रही जानकारी, खासकर प्रभावी दवाओं के संदर्भ में, से तालमेल बनाए रखते हुए शनिवार को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नया नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल जारी किया. नए प्रोटोकॉल में मध्यम से गंभीर मामलों के उपचार के लिए मिथाइलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के रूप में डेक्सामेथासोन का उपयोग करने का सुझाव दिया गया. डेक्सामेथासोन एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवा है, जो बाजार में सस्ते दाम पर उपलब्ध है.