देश में बेतहाशा बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 18 हजार 552 नए केस, 384 ने तोड़ा दम
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 18552 हजार नए मरीज सामने आए हैं. जबकि संक्रमण के चलते 384 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 18552 हजार नए मरीज सामने आए हैं. जबकि संक्रमण के चलते 384 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में महामारी के कुल मरीजों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि अब तक कुल 79 लाख 96 हजार 707 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 2 लाख 20 हजार 479 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को हुए.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 5 लाख 08 हजार 953 हो गई हैं, जिनमें से 1 लाख 97 हजार 387 सक्रिय मामले है. जबकि 2 लाख 95 हजार 880 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए है. महामारी की चपेट में आने वाले 15 हजार 685 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
आंकड़ों पर गौर करें तो देश के 60 फीसदी से अधिक कोविड-19 के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में हैं. महाराष्ट्र में 1 लाख 52 हजार 765 , दिल्ली में 77 हजार 240 और तमिलनाडु 74 हजार 622 कोरोना के मरीज मिल चुके है. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- जुलाई और अगस्त में कोविड-19 के मामले और बढ़ सकते हैं
जबकि ठीक होने वाले कोविड-19 रोगियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. शुक्रवार तक 24 घंटों के दौरान, कुल 10,495 कोविड-19 संक्रमित जानलेवा वायरस से ठीक हुए. कोरोना वायरस रोगियों के स्वास्थ्य होने की दर 56 फीसदी से अधिक है. पूरे देश में परीक्षण सुविधाओं में महत्वपूर्ण बढ़ोत्तरी के रूप में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 20 हजार 479 नमूनों की जांच की गई, जो अब तक सबसे ज्यादा है.