नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों में 1490 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले मिले. जबकि जानलेवा वायरस से 56 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ देशभर में कुल 779 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ़्तार घटी है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे तक देश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24 हजार 942 हो गई. इसमें 18,953 कोरोना के सक्रिय मामले भी शामिल है. जबकि कुल 5210 मरीज जानलेवा वायरस के चंगुल से बाहर निकल आए है. भारत में 3 मई तक चरम पर पहुंचेगा कोरोना वायरस का प्रकोप, इसके बाद मिलेगी राहत?
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 24,942 (including 18,953 active cases, 5210 cured/discharged/migrated and 779 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/6sIlB91A2T
— ANI (@ANI) April 25, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में है. जहां 6817 लोग कोरोना संक्रमित है, जबकि 301 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 957 लोग स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके है. जबकि गुजरात में 2815 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है और 127 की मौत हुई है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2514 कोरोना संक्रमित मरीज है, जबकि 53 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया. Coronavirus: कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 96 पुलिसकर्मी संक्रमित, 7 हुए ठीक
उल्लेखनीय है कि पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कोडागु और उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के अलावा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 28 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वहीं, 23 राज्यों के 60 से अधिक जिले ऐसे भी हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से संक्रमण के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने शनिवार से लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान किया. हालांकि सभी कोविड-19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों (शहरी/ग्रामीण दोनों) में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.