देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. इस बीच ओडिशा से खबर आई है कि राज्य में COVID19 का पहला पॉजिटिव केस, जो भुवनेश्वर से है उसका कोरोना टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया है. अब उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है. वर्तमान में राज्य में कोरोना वायरस के 3 एक्टिव केस हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं ओडिशा में कोरोना वायरस के दो स्पेशल अस्पताल बनकर तैयार हो गए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को इनका उद्घाटन किया. भुवनेश्वर में कलिंग इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज यानी किम्स का अस्पताल में स्पेशल 500 बेड और कटक में अश्विनी कोरोना अस्पताल में 125 बेड लगाकर इन्हें तैयार किया गया है.
दोनों मेडिकल कॉलेजों की फंडिंग और प्रबंधन ओडिशा माइनिंग कारपोरेशन ने की है. इन अस्पतालों में मरीजों के मुफ्त इलाज व रहने की व्यवस्था की गई है. यह काम महज 7 दिन में पूरा किया गया. ओडिशा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है. यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पीएम मोदी ने दिया COVID-19 को हराने का गुरुमंत्र.
पहले पॉजिटिव केस की टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव-
The 1st #COVID19 positive case in Odisha, belonging to Bhubaneswar has recovered and tested negative; he is being discharged. There are 3 active cases of Coronavirus in the state now: State health Department
— ANI (@ANI) April 3, 2020
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजे आंकड़े के अनुसार भारत में कुल COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई, जिसमें 156 को डिस्चार्ज, 56 लोगों की मौत हुआ है मौतें और 1माइग्रेटेड है.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग में एक बार फिर देशवासियों से अपील की है. शुक्रवार सुबह अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि वह इस रविवार यानी 5 अप्रैल को देशवासियों से नौ मिनट चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि रात को नौ बजे, नौ मिनट तक लोग अपने घरों से बाहर आएं और दीया, टॉर्च या फिर मोमबत्ती जलाएं. प्रकाश की इस ताकत से हम कोरोना वायरस के अंधकार को एक साथ आकर मात देंगे.