CoronaVirus: चीन के वुहान से फैल रहे खतरनाक कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. चीन में इसके कोरोनावायरस से अब तक 304 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इस बीच खतरनाक कोरोनावायरस का एक और मरीज भारत में मिला है. कोरोनावायरस का दूसरा पॉजिटिव केस भी केरल से है. केरल में नोवेल कोरोनावायरस के दूसरा मरीज की पुष्टि हुई है. डॉक्टर और सरकारी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. यह शख्स पिछले दिनों चीन गया था. मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
रविवार को चीन के वुहान प्रांत से भारतीयों को वापस लाने वाली एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट भी दिल्ली पहुंच गई. इस विशेष विमान में 323 भारतीय नागरिक सवार हैं. इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया का विमान 324 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लेकर आया था. कुल मिलाकर अब तक 647 भारतीयों को चीन से वापिस लाया गया है.
केरल में मिला कोरोना वायरस का दूसरा मरीज-
Second positive case of Novel Coronavirus has been found, in Kerala. The patient has a travel history from China. The patient has been kept in isolation in the hospital; is stable and is being closely monitored. pic.twitter.com/kThna0HiCP
— ANI (@ANI) February 2, 2020
देश में कोरोनावायरस का पहला मामला केरल में सामने आने के बाद भारत सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. केरल सरकार ने को लोगों को खतरे के प्रति आगाह किया है, स्थिति पर नजर रखने के लिए शहर आईं स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा. राज्य सरकार ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.