Coronavirus: महाराष्ट्र में COVID-19 के 6 नए पॉजिटिव केस, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 159 हुई
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें पूरी तरह अलर्ट हैं बावजूद इसके कोविड-19 के मामलो में कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना ने सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र और केरल में बरपाया है. इसी बीच महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले सामने आए हैं.
मुंबई. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें पूरी तरह अलर्ट हैं बावजूद इसके कोविड-19 के मामलो में कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना ने सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल में बरपाया है. इसी बीच महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले सामने आए हैं.
बता दें कि इसमें 5 मामले मुंबई में और एक नागपुर में सामने आए हैं. इसी के साथ सूबे में कोरोना पॉजिटिवों की मामलो की संख्या बढ़कर 159 हो गई है. इससे पहले मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को 65 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी थी. जिससे राज्य में मरने वालों का आकंड़ा पांच पहुंच गया है. यह भी पढ़े-Coronavirus: भारत में COVID-19 के 834 पॉजिटिव केस, 748 एक्टिव मामले, संक्रमण के चलते अब तक गई 19 लोगों की जान
ANI का ट्वीट-
वही भारत में कोविड-19 के अभी तक 834 मामले सामने आए हैं. इनमें 748 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 67 लोग ठीक/ डिस्चार्ज हो गए है. साथ ही कोरोना के चलते 19 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 15 लाख 24 हजार 266 लोगों की जांच की गई है.