कोरोना संकट: इंदौर में लागू कर्फ्यू के बीच तय मुहूर्त पर शादी की मंजूरी की लगाई गुहार
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच यहां वर और वधू के परिवारों ने जिला प्रशासन को शुक्रवार को अर्जी देकर तय मुहूर्त पर अपनी संतानों के विवाह की मंजूरी मांगी. शहर के शंकरबाग क्षेत्र के अशोक सिलावट ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को अर्जी देकर अपने बेटे की शादी की मंजूरी मांगी है। तय मुहूर्त के मुताबिक शादी की अलग-अलग रस्में छह अप्रैल और 15 अप्रैल को अदा होनी हैं.
इंदौर (मध्यप्रदेश). कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच यहां वर और वधू के परिवारों ने जिला प्रशासन को शुक्रवार को अर्जी देकर तय मुहूर्त पर अपनी संतानों के विवाह की मंजूरी मांगी. शहर के शंकरबाग क्षेत्र के अशोक सिलावट ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को अर्जी देकर अपने बेटे की शादी की मंजूरी मांगी है. तय मुहूर्त के मुताबिक शादी की अलग-अलग रस्में छह अप्रैल और 15 अप्रैल को अदा होनी हैं.
सिलावट, वधू के पिता के साथ बाकायदा शादी की निमंत्रण पत्रिका लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा, "हम तय कार्यक्रम के मुताबिक अपनी संतानों की शादी की रस्म अदा करना चाहते हैं क्योंकि इनकी तैयारियां पहले ही हो चुकी हैं."सिलावट ने कहा, "हम गरीब लोग हैं और हमारे लिये बार-बार शादी की तैयारियां करना मुमकिन नहीं है. प्रशासन शादी में हमें जितने मेहमानों को बुलाने की मंजूरी देगा, हम उतने ही मेहमानों को न्योता देंगे." यह भी पढ़े-इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी- मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिए होते हैं, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
बहरहाल, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इस बात की संभावना बहुत कम है कि किसी परिवार को शादी की लिखित अनुमति दी जाये. अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने सिलावट की अर्जी पर कहा, "शहर के मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती जहां लोगों की भीड़ जुट सकती हो."