अमरावती: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच खबर आ रही है कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री वेन्कटेशवर स्वामी मंदिर (Lord Sri Venkateswara Swamy Temple) में कार्यरत 743 कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल का कहना है कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के सभी विभागों को मिलाकर अबतक 743 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 403 लोग इलाज के बाद पूर्ण रूप से ठीक हो चुके हैं, जबकि 335 लोगों का अस्पताल में अब भी इलाज जारी है.
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से मंदिर को ढाई महीने तक बंद रखा गया था. मंदिर को वापिस बीते महीने 11 जून को फिर से खोला गया है. अनिल कुमार सिंघल का कहना है कि मंदिर को श्रद्धालुओं के अनिरोध पर खोला गया है. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पहले सख्त नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | तिरुमला मंदिर में श्रद्धालु ने चढ़ाई सोने की 20 बिस्कुट
बात करें आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 85 हजार 4 सौ 86 है, वहीं इस खरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक राज्य में 1 हजार 9 सौ 39 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि कोविड-19 महामारी से अबतक 1 लाख 29 हजार 6 सौ 15 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.