कोरोना संकट के बीच दारुल उलूम फिरंगी महल ने जारी किया फतवा- कोविड-19 का परीक्षण और इलाज सभी के लिए जरूरी
कोरोना वायरस का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार से अब तक 328 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. वही भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 तक पहुंच गई है. जबकि 50 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 151 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. इसी बीच दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ ने एक फतवा जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि कोरोना का टेस्ट करना जरूरी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार से अब तक 328 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. वही भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 तक पहुंच गई है. जबकि 50 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 151 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. इसी बीच दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ (Darul Uloom Firangi Mahal Lucknow) ने एक फतवा जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि कोरोना का टेस्ट करना जरूरी है.
बता दें कि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महाली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज एक 'फतवा' जारी किया गया है. जिसमे यह कहा गया है कि कोरोनो वायरस का परीक्षण और उपचार सभी के लिए जरूरी है. इसके साथ ही इस बीमारी को छिपाना एक अपराध है. खुद की जान और दूसरों की जान खतरे में डालना इस्लाम में मनाई है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर जारी: देश में 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत, 328 नए मामले आए सामने; कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 पहुंची
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल से 21 दिनों के लॉकडाउन की ऐलान किया हुआ है. जो कि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि वह शुक्रवार यानि कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक छोटा सा वीडियो संदेश साझा करने वाले हैं.