नई दिल्ली. भारत में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम जारी है. कोविड-19 से संक्रमित केस बढ़ते ही जा रहे हैं.इससे निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. जिससे आर्थिक मोर्चे पर बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारों की मदद के लिए लोग बढ़ चढ़कर सामने आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपील करते हुए कहा था कि इस संकट की घड़ी में लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसी कड़ी में कोरोना से जंग के बीच ऊर्जा मंत्रालय और नवीनीकृत ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइसेज (CPSEs) ने मिलकर 925 करोड़ रुपये का योगदान पीएम केयर्स फंड में देने का ऐलान किया है.
वही इससे पहले देश के सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने PMCaresFund में 1,00,61,989 रुपए से अधिक का योगदान देने की घोषणा की है. साथ ही एनटीपीसी के पाॅवर स्टेशनों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर एक कर्मचारी ने अपने एक दिन का वेतन जो कि करीब 925 करोड़ रुपए पीएम-केयर फंड में देने का ऐलान किया है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: सुप्रीम कोर्ट के अधिकारीयों ने पीएम केयर्स फंड में 1,00,61,989 रुपये दिए दान
ANI का ट्वीट-
Central Public Centre Enterprises (CPSEs) under Ministry of Power and Ministry of New & Renewable Energy have decided to contribute Rs 925 Crore to #PMCARESFund to fight #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/AzEhflS6dh
— ANI (@ANI) April 3, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़कर 2301 हो गई है. जिसमे से 157 लोग रिकवर हुए हैं. जबकि 57 लोगों की मौत हुई है. वही कोविड-19 संक्रमण का कुल वैश्विक आंकड़ा 10 लाख (1 मिलियन ) के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में 10,15,403 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 53,030 लोगों की मौत हुई है.