तबलीगी जमात निजामुद्दीन मामला: गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, 960 विदेशियों को किया ब्लैक लिस्ट और रद्द किया उनका वीजा
गृह मंत्रालय (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर जारी है. इस वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वही पिछले तीन दिन से चर्चा का केंद्र बने तबलीगी जमात को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताना चाहते है कि गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) के तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल हुए विदेशी लोगों पर बड़ी कार्रवाई की गई है.इसके साथ ही मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और देश के अन्य राज्यों की पुलिस के लिए भी निर्देश जारी हुए हैं. वही भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 50 हो गई है.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात में शामिल विदेशी नगारिकों का पर्यटन वीजा रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 960 विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट करते हुए उनका टूरिस्ट वीजा रद्द करने का निर्णय लिया हुआ है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी एक्ट 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. यह भी पढ़े-तबलीगी जमात 3 राज्यों के लिए बना तकलीफ, कार्यक्रम में शामिल 42 हुए कोरोना वायरस से संक्रमित- मौलाना फरार

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज भारत के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस फैलने का एक केंद्र बना है. वही अब तक अभी तक तबलीगी जमात से जुड़े 9 हजार लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही इसमें से 400 लोग कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं.