महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6 नए मामले आए सामने, सूबे में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 122 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 550 के पार पहुंच गई है. कोविंड-19 का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. सूबे की सरकार द्वारा किये जा रहे तमाम कड़े फैसलों के बावजूद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है.
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 550 के पार पहुंच गई है. कोविंड-19 का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. सूबे की सरकार द्वारा किये जा रहे तमाम कड़े फैसलों के बावजूद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है. वही लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में पुलिसकर्मियों के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और उनसे मारपीट करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के 6 और नए मामले सामने आए हैं। इसमें पांच मुंबई से और एक ठाणे से है. इसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या 122 पहुंच गई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर जारी, राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 107
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आम जनता से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य के पास आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है.