नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर अब तक इटली में देखा जा रहा है. जहां पर अब तक मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है. वहीं कुछ इसी तरह स्पेन में भी प्रतिदिन बड़े पैमाने पर लोगों की जाने जा रही है. वहीं इस महामारी का असर अब तक इन देशों में देखा जा रहा था. लेकिन अब धीरे-धीरे इसका असर भारत में पिछले एक हफ्ते से तेजी के साथ देखा जा रहा है. यहां पर अब तक जहां एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुकेहैं. वहीं अब तक करीब 34 लोगों की जाने भी जा चुकी है. ऐसे में इस मुसीबत की घड़ी में भारत सरकार को इस महामारी से लड़ने को में पैसों की कमी ना आये. हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. इन्ही लोगों में मुकेश अंबानी की RIL पीएम राहत कोष में 500 करोड़ देने को लेकर घोषणा की हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से जहां 500 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देने को लेकर घोषणा की गई है. वहीं महाराष्ट सीएम राहत कोष में 5 करोड़ की मदद तो गुजरात सीएम राहत कोष में भी 5 करोड़ देने को लेकर घोषणा की गई है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस संग लड़ाई में अक्षय कुमार उतरे मैदान में, प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए करेंगे दान
COVID-19: RIL announces Rs 500 cr donation to PM CARES Fund; 5 cr each to Maha, Gujarat
Read @ANI Story l https://t.co/ejKYU1BPvI pic.twitter.com/rovbY0l7OU
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2020
बता दें कि इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई में 100 बिस्तरों का पहला अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया है. रिलायंस एक लाख मास्क और हजारों की संख्या में PPE पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भी तैयार कर रहा है. इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से इमरजेंसी वाहनों में फ्री ईंधन और डबल डेटा की रिलायंस पहले से ही उपलब्ध करा रहा है. ताकि महामारी से लड़ने में भारत सरकार को किसी भी तरफ की परेशानी ना आए.
वहीं इससे पहले इस महामारी से लड़ने को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ,डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर, खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, देश की सबसे बड़ी कंपनी बिस्किट कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स आदि प्रमुख हस्तियों के लोग मदद के लिए आगे आ चुके हैं.