Coronavirus Recovery Rate in India: कोरोना संकट के बीच देश के लिए अच्छी खबर, भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 फीसदी पहुंचा
भारत में कोरोना वायरस के मामले 76 लाख के पार चले गए हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 फीसदी हो गया है.
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) के मामले 76 लाख के पार चले गए हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोविड-19 (COVID-19) से रिकवरी रेट बढ़कर (Coronavirus Recovery Rate in India) 88.81 फीसदी हो गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 88.81% हो गया है. जो कि लगभग 89 फीसदी के करीब है. इसके साथ ही देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7.5 लाख से कम हैं. भारत की राष्ट्रीय मृत्यु दर घटकर 1.51 प्रतिशत हो गई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: देश में COVID-19 से एक दिन में 1 लाख लोग हुए ठीक, रिकवरी रेट 80.86 प्रतिशत हुई
ANI का ट्वीट-
वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 76 लाख 51 हजार 108 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 7 लाख 40 हजार 90 केस हैं. राहत की बात यह है कि 67 लाख 95 हजार 104 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. कोरोना की चपेट में आने से 1 लाख 15 हजार 914 लोगों की मौत हुई है.