COVID-19 Vaccination: भारत में दर्ज हुए कोरोनावायरस के साल के दूसरे सबसे कम दैनिक मामले
कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या में आ रही गिरावट ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के केवल 9,309 नए मामले और 87 मौतें दर्ज हुई हैं.
नई दिल्ली, 12 फरवरी : कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों की संख्या में आ रही गिरावट ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के केवल 9,309 नए मामले और 87 मौतें दर्ज हुई हैं. मामलों की ये संख्या इस साल दर्ज हुए दैनिक मामलों की दूसरी सबसे छोटी संख्या है. शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि अब कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या 1,08,80,603 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,55,447 पर पहुंच गया है. देश में 3 दिन पहले संक्रमण के 9,110 मामले दर्ज हुए थे, जो कि आज से कम थे. साथ ही उस दिन 78 मौतें होने की सूचना थी. इससे पहले साल के सबसे कम मामले 19 जनवरी को दर्ज किए गए थे, जब संक्रमण के 10,064 नए मामले सामने आए थे.
बता दें कि पिछले 2 हफ्तों से देश में रोजाना 15 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं 2021 में यह दूसरी बार है, जब मामलों की संख्या 10 हजार से नीचे गई थी. इसके अलावा मौतों की संख्या भी करीब डेढ़ महीने से 200 से नीचे दर्ज हो रही है.
अभी देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,926 है. वहीं 15,858 रोगियों के ठीक होने के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 1,05,89,230 हो गई है. देश में कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus New Strain: फ्रांस में कोविड-19 वेरिएंट्स का प्रसार चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि गुरुवार 11 फरवरी तक कोविड-19 के लिए कुल 20,47,89,784 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है. तब से अब तक देश में 75,05,010 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीन डोज देने के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है, जबकि कई देशों ने हमने पहले अपने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिए थे.