Coronavirus: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया डोनाल्ड ट्रंप को जवाब, भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत, साथ मिलकर जीतेंगे कोरोना के खिलाफ जंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए कहा है कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ऐसे हालात ही दोस्तों को करीब लाते हैं. भारत-अमेरिका की साझेदारी अब पहले से ज्यादा मजबूत है. भारत कोविड-19 के खिलाफ जारी मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. हम एक साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग को जीतेंगे.
Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) कोहराम मचा रहा है और अमेरिका में इस संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) से जारी इस जंग के बीच अमेरिका (America) ने भारत (India) से मलेरिया (Malaria) की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की मांग की और भारत ने इस दवा के निर्यात की मंजूरी दे दी. भारत द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर मुहर लगते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद दिया, जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ऐसे हालात ही दोस्तों को करीब लाते हैं. भारत-अमेरिका की साझेदारी अब पहले से ज्यादा मजबूत है. भारत कोविड-19 के खिलाफ जारी मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. हम एक साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग को जीतेंगे. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की सप्लाई पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- थैंक्यू पीएम नरेंद्र मोदी, भारत के इस कदम को हम कभी नहीं भुला सकते
पीएम मोदी ने दिया ट्रंप को जवाब-
बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुश्किल हालात में दोस्तों के बीच और सहयोग की जरूरत पड़ती है. मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसला लेने के लिए भारत और भारतवासियों को धन्यवाद. इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया.
वहीं ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जायर बोलोनसरो (Jair Bolsonaro) ने भी मलेरिया (Malaria) की दवा हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना के खिलाफ जंग में ब्राजील की मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया. यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो हुए पीएम मोदी के मुरीद, हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन देने के लिए कहा ‘शुक्रिया’
गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण अमेरिका (US) में लगातार दूसरे दिन महज 24 घंटे में दो हजार लोगों की मौत हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक अमेरिका में इस मरने वालों की संख्या 14,739 के पार पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से 4 लाख 29 हजार ज्यादा अमेरिकी संक्रमित हो चुके हैं.