जयपुर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) का दूसरा चरण चल रहा है जो 3 मई तक चलने वाला है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. इसके साथ दूसरे नंबर पर दिल्ली (Delhi) है जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार कोरोना के आज 80 नए मामले सामने आए हैं.
बता दें कि जोधपुर (30), भरतपुर (17), नागौर (12) जयपुर (7), बीकानेर (2), कोटा (2), झालावार (2), और जैसलमेर- झुंझुनू, हनुमानगढ़-सवाई माधोपुर से एक-एक कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1431 पहुंच गई है.राज्य में कोरोना की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हुई है. जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. यह भी पढ़े-राजस्थान में COVID-19 के 44 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1395 हुई
ANI का ट्वीट-
80 positive cases reported in state today so far-17 in Bharatpur, 1 in Bhilwara, 2 in Bikaner, 7 in Jaipur, 1 in Jaisalmer, 1 in Jhunjhunu, 30 in Jodhpur, 12 in Nagour, 2 in Kota, 2 in Jhalawar, 1 in Hanumangarh&1 in Sawai Madhopur. Total positive cases 1431:Rajasthan Health Dept pic.twitter.com/9srnMisBaI
— ANI (@ANI) April 19, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले शनिवार को सूबे से 122 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 15 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही 507 लोगों की जान कोविड-19 की चपेट में आने से गई है. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 12 हजार 974 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. जबकि 2 हजार 231 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.