Coronavirus Outbreak In Rajasthan: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण लागू होने के बावजूद लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan) में भी इस घातक वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus In Rajasthan) के 44 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की तादात बढ़कर 1395 हो गई है.
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1395 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत के साथ ही यहां मरने वालों की तादात 22 हो गई है. यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार, COVID-19 से अब तक 507 लोगों की मौत
देखें ट्वीट-
44 new #COVID19 positive cases, 1 death reported in the State today; the total number of cases is 1395: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/i4PDWMKBoh
— ANI (@ANI) April 19, 2020
गौरतलब है कि शनिवार को जयपुर में संक्रमण से पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, जबकि संक्रमण के 122 नए मामले सामने आए थे और रविवार को 44 और नए मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि यहां राहत की बात 205 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और 97 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.