Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ा, 28 फरवरी तक जारी रहेंगी COVID-19 की सभी पाबंदियां
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी (Maharashtra) से उत्पन्न हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लगाई गई पाबंदियों (Lockdown) की मियाद 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है. इस संबंध में 29 जनवरी आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि जिन गतिविधियों को समय-समय पर अनुमति दी गई है वे जारी रहेंगी. महाराष्ट्र के बीड़ में मृत मिले मोरों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि

महाराष्ट्र में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाई जाती हैं. बयान में कहा गया है "गतिविधियों को पहले से ही अनुमति मिली है और समय-समय पर अनुमति दी जाती रहेगी और पहले के सभी आदेश इस आदेश के साथ संरेखित किए जाएंगे और 28 फरवरी तक लागू रहेंगे."

उल्लेखनीय है कि गत कुछ महीनों में सरकार ने लॉकडाउन पाबंदियों में कई तरह की ढील दी है. महाराष्ट्र सरकार ने नवंबर महीने में राज्य के पूजा स्थलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी थी. इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में नौवीं से 12वीं तक कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. जबकि मुंबई लोकल को जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 20,18,413 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में इस महामारी से दिन के दौरान 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50,944 पर पहुंच गई है. जबकि कुल 3,181 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गये है जिसके बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 19,23,187 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अभी 43 से अधिक कोरोना वायरस के सक्रीय मरीज है. (एजेंसी इनपुट के साथ)