औरंगाबाद, 28 जनवरी महाराष्ट्र के बीड़ जिले में कुछ दिन पहले मृत मिले मोरों के नमूनों में एवियन इंल्फ्लूएंजा संक्रमण पाया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि बीड़ के शिरूर कसर तालुका की बालाघाट माउंटेन रेंज के निकट लोनी गांव में 22 जनवरी को तीन मोर, दो मोरनी और एक जंगली पक्षी मृत मिला था।
उन्होंने कहा, ''पक्षियों के एवियन इंफ्लुएंजा से संक्रमित होने या नहीं होने का पता लगाने के लिये उनके नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा गया था। उनके नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।''
पशुधन विभाग के एक अधिकारी डॉक्टर प्रदीप आगव ने कहा कि अब उस स्थान के आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे से पक्षियों के नमूने एकत्रित किये जा रहे हैं, जहां ये पक्षी मृत मिले थे।
उन्होंने कहा, ''हमने इलाके से 113 नमूने एकत्रित किये हैं और उन्हें जांच के लिये भेजा जा रहा है।''
उन्होंने कहा, ''22 जनवरी के बाद इलाके के आसपास से आठ और मोर मृत मिले थे, लेकिन उनके बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। उनके नमूनों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं उन्हें जहर तो नहीं दिया गया''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)