मुंबई में बेतहाशा बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 1185 नए केस, 23 संक्रमितों ने तोड़ा दम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. बीते दो दिनों में मुंबई में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. मिली जानकारी के मुताबिक मायानगरी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए है. जबकि 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते दो दिनों में मुंबई में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. मिली जानकारी के मुताबिक मायानगरी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए है. जबकि 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जबकि पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को 2033 और कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2033 नए मामले दर्ज किए गए है. जबकि 51 और मरीजों की मौत हुईं है. फिलहाल राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 35 हजार 58 है, जिसमें 25 हजार 392 सक्रिय मामले है. वहीं 1249 संक्रमितों की मृत्यु हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल, मुंबई में 24 घंटे में 1571 नए मरीज मिलने से चिंता बढ़ी
आज मुंबई में 1185 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और 23 मौतें हुईं हैं. इसके साथ शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 21 हजार 152 हो गई है. अब तक मुंबई में 757 मरीजों की मौत हुई है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कुल मामलों की संख्या अब 1327 हो गई है जिसमें आज आए 85 नए पॉजिटिव मामले भी शामिल हैं. जबकि यहां 56 संक्रमितों की मौत हुई है. महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित 8 अन्य मंत्रियों ने मुंबई में विधान परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के भले ही केसबढ़ रहे है, लेकिन रफ्तार को धीमा करने में हम ने कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में कमी आने पर ही लॉकडाउन में ढील दिया जाएगा. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने प्रवासियों को पैदल यात्रा न करने की अपील की और कहा कि उनके लिए ट्रेनों और बसों की व्यवस्था की जा रही हैं. अब तक 5 लाख से अधिक प्रवासियों को सुरक्षित उनके राज्य भेजा गया है.