Coronavirus: देश में COVID-19 के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, भारत ने सील किए बॉर्डर, पीएम मोदी आज करेंगे SAARC देशों के साथ चर्चा
भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 100 के पार पहुंच गया है. बता दें महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में देर रात 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है, जबकि इस महामारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.
Coronavirus Outbreak In India: कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में हाहाकार मचा रहा है और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रहा. भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव COVID-19 Positive Cases) मामलों का आंकड़ा बढ़कर 100 के पार पहुंच गया है. बता दें महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी-चिंचवड़ में देर रात 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है, जबकि इस महामारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है और इस संक्रमण से मरने वालों के परिवार को 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narencdra Modi) आज शाम 5 बजे सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस संकट पर चर्चा करेंगे.
सरकार ने सील किए बॉर्डर
वहीं एहतियात के तौर पर सरकार ने अपने बॉर्डर को सील करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार ने आज से पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार बॉर्डर से आवागमन पर रोक लगा दी है. अगले आदेश तक भारत के पड़ोसी देशों से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है. हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि अगर कोई यूएन का व्यक्ति या डिप्लोमैट वैलिड वीजा के साथ आना चाहते हैं तो उन्हें अटारी-वाघा बॉर्डर से स्क्रीनिंग के बाद ही अनुमति दी जा सकती हैं. पहले से ही भारत-बांग्लादेश क्रॉस बॉर्डर ट्रेनें और बसें 15 अप्रैल तक सस्पेंड रहेंगी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: पीएम मोदी आज SAARC देशों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 पर करेंगे चर्चा, पाकिस्तान भी होगा शामिल
महाराष्ट्र में COVID-19 के 31 मामले
इस समय महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 31 मरीज हैं. शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में पांच लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 31 हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अहमदनगर जिले के एक सरकारी अस्पताल से कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज किसी को सूचित किए बिना शनिवार को भाग गए. कोरोना वायरस के संकट को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 31 मार्च तक सभी मॉल को बंद रखने का आदेश दिया है.
कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के आधे राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जम्मू, हरियाणा और केरल जैसे राज्य शामिल हैं. सरकार ने लोगों ने अपील की है कि वे बाहर के देशों में यात्रा न करें.
दुनिया भर में हुई 5000 से ज्यादा मौतें
कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में अब तक 150000 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं, जबकि इसकी चपेट में आकर 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: भारत में COVID-19 के अब तक 83 मामले, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 19 केस पॉजिटिव, नागपुर के अस्पताल से फरार 5 संदिग्धों में 3 वापस लौटे
सार्क देशों से चर्चा करेंगे पीएम मोदी
कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने का रास्ता निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों से चर्चा करेंगे, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सार्क देशों की इस चर्चा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से उनके स्पेशल असिस्टेंट डॉ जफर मिर्जा शामिल होंगे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संकट से निपटने की रणनीति बनाने के लिए सार्क देशों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करने की पहल की ती. उनकी इस पहल का सार्क देशों मे स्वागत किया था और उनकी तारीफ भी की थी.