कोरोना वायरस का असर: 24 मार्च की मध्यरात्रि से सभी घरेलू उड़ाने रद्द, कार्गो विमान सेवा रहेगी जारी
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस वायरस से संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत के कई राज्यों ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. यह रोक मंगलवार रात 12 बजे से सभी उड़ानों पर लगेगी.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर जारी है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस वायरस से संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत के कई राज्यों ने कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. यह रोक मंगलवार रात 12 बजे से सभी उड़ानों पर लगेगी. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते पहले ही केंद्र की मोदी सरकार ने देश भर में रेल सेवा पर 31 मार्च तक रोक लगाई है. सिर्फ मालगाड़ी ट्रेन चल रही है. इसके साथ ही मुंबई को लाइफ लाइन लोकल ट्रेन सेवा भी बंद है. कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा आठ पहुंच गया है.
ज्ञात हो कि कार्गो फ्लाइट पर यह रोक को लागू नहीं किया गया है. केंद्र सरकार ने अपने फैसले में कहा कि मंगलवार रात 12 बजे के बाद सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी जाएंगी. वही कोरोना वायरस से संक्रमित देश में कुल 415 मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यह भी पढ़े-कोरोना के कहर से शेयर बाजार तबाह, सेंसेक्स 3934 अंक ढहा, निफ्टी 7610 पर बंद- निवेशक बेहाल
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस की चलते 31 मार्च तक लॉकडाउन का फैसला राज्य सरकार ने लिया हुआ है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पंजाब, बिहार, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली के एक-एक संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.