Coronavirus Outbreak: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बड़ा ऐलान- तीन महीने तक गरीबों को मुफ्त में दिए जाएंगे अतिरिक्त 5 किलो चावल, गेहूं और 1 Kg दाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

Fight Against Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के बढ़ते प्रकोप के बीच 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया गया है, जिसके मद्देनजर अत्यावश्यक चीजों को छोड़कर सब कुछ बंद है. इस बीच देश की गरीब जनता और दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का इंतजाम करना सबसे बड़ा संकट बन गया है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में आई आर्थिक तबाही के बीच गरीब जनता को राहत पहुंचाने के लिए गुरुवार को मोदी सरकार (Modi Government) ने कई बड़े ऐलान किए हैं. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब लोगों के सामने खाने की चीजों को लेकर कोई संकट न आए, इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna) के तहत गरीबों के लिए बड़ी घोषणा की गई है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि अगले तीन महीनों के लिए देश की 80 करोड़ गरीब जनता (भारत की जनसंख्या का 2/3 हिस्सा), जिन्हें पहले से ही 5 किलो चावल/ गेहूं प्रति व्यक्ति कि हिसाब से मिलता है. अब उन्हें अतिरिक्त 5 किलो चावल/गेहूं के साथ एक किलो दाल भी मुफ्त में दिया जाएगा.

गरीबों को मुफ्त अनाज देने का ऐलान-

बता दें कि गरीबों को मुफ्त में अगले तीन महीने तक अतिरिक्त 5 किलो गेहूं-चावल और एक किलो दाल दिए जाने की इस घोषणा के साथ ही जनधन बैक खाता धारक करीब 20 करोड़ महिलाओं को 500 रुपए की रकम हर महीने दी जाएगी. इतना ही नहीं तीन महीने तक हर स्वास्थ्य कर्मचारी को 50 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा देने का भी ऐलान किया गया है. यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, 20 करोड़ महिलाओं को हर महीने देगी 500 रुपये

गौरतलब है कि देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है, ताकि कोरोना वायरस महामारी को हर हाल में हराया जा सके. हालांकि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद देश में लगातार कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 649 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि देश में अब तक 15 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.