Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से संक्रमित 5 नए मामले आए सामने, राज्य में कोरोना से पीड़ितो मरीजों की संख्या 38 हुई
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली.  देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले एक हजार के बेहद करीब पहुंच गए है. बताना चाहते है कि रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 5, गुजरात के अहमदाबाद में 3 और राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मरीज मिला है. जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस से संक्रमित जो पांच मामले सामने आए हैं उसमे दो श्रीनगर (Srinagar) , दो बड़गाम और एक बारामुला का है. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 38 पहुंच गयी है.

बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को एक अस्पताल में मौत हो गई और इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के चलते मृतकों की संख्या दो  चली गई है. यह भी पढ़े-Coronavirus: भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 979, अब तक कोरोना के चलते हुई 25 लोगों की मौत

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार को 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. इसके साथ ही इसी दिन करीब 13 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी.

(भाषा इनपुट के साथ)