Coronavirus Outbreak: यूपी में बढ़ा कोरोना का कहर 35,156 नए संक्रमित, 298 की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,156 नए मरीज मिले हैं जबकि 298 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना का कहर जारी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 30 अप्रैल : कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,156 नए मरीज मिले हैं जबकि 298 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की तीन लाख 9,237 है. इस बीच हमने टेस्टिंग के काम की गति भी बरकरार रखी है. बीते 24 घंटे में दो लाख 25,312 सैंपल की जांच की गई है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी. राजधानी लखनऊ की सबसे ज्यादा खराब है. यहां चैबीस घंटे में 4,126 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 37 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इतने ही वक्त में 4,425 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. यहां अब भी 46,299 सक्रिय केस हैं. इसी प्रकार कानपुर में 1896, वाराणसी में 1598, गौतम बुद्ध नगर में 1478, बरेली में 1430 और मुरादाबाद में 1229 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccine की दो डोज लेने के बावजूद कोरोना से संक्रमित हुए रणधीर कपूर, बेटी करिश्मा कपूर-करीना कपूर की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवा भी उपलब्ध करा रही है. बीते 24 घंटे में जहां 35156 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 25,613 लोग इसके कहर से उबरे भी हैं. लखनऊ के हज हाउस को बड़े कोविड सेंटर में तब्दील करने काम शुरू हो गया है. इसमें एक बड़ा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है और 25 वेंटिलेटर और आधुनिक सुविधाओं वाला 255 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि यहां पर दस दिन में संक्रमितों को भर्ती करने का काम होने लगे.

Share Now

\