महाराष्ट्र में अब तक 23 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, सभी की हालत स्थिर

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक 23 पुलिसकर्मी कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए है. इसमें से आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 15 पुलिसकर्मी महामारी की चपेट में है. सभी का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

मुंबई पुलिस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक 23 पुलिसकर्मी कोविड-19 (COVID-19) से पॉजिटिव पाए गए है. इसमें से आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 15 पुलिसकर्मी महामारी की चपेट में है. सभी का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक कम से कम 23 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 15 पुलिसकर्मी मुंबई में पदस्थ हैं. अधिकारी ने कहा कि 22 मार्च से अब तक कम से कम सात पुलिस अधिकारी और 16 कांस्टेबल संक्रमित पाये गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है और हालत स्थिर है. मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 2000 के पार, 202 मरीज हुए ठीक

कोविड-19 वायरस से जारी जंग में पुलिसकर्मी भी प्रमुख भूमिका में है. अगर इन योद्धाओं की ड्यूटी पर रहते हुए दुभार्ग्य से मौत होती है तो महाराष्ट्र सरकार उनके परिवार के सदस्यों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देगी. सुजैन खान की बहन फराह खान अली का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, 29 अप्रैल तक रहेंगी क्वारंटाइन

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3202 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं और 194 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. सुधार को देखते हुए 300 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मुंबई में गुरुवार को सिर्फ जानलेवा वायरस के 107 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं. इसके साथ मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,043 हो गई है, जबकि 116 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\