नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दूसरी मौत नहीं हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टी की है. ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर को अगले तीन सप्ताह तक लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कल (24 मार्च) दिल्ली में हुई दूसरी मौत की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. उधर, दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ केयर कर्मियों को किराए के घर खाली करने के लिए मजबूर करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कोरोना का कहर: लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ना- अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, होगी 2 साल की जेल
The second death which was reported in Delhi(yesterday) is #COVID19 negative: Union Health Ministry https://t.co/XSe3FvGHVI
— ANI (@ANI) March 25, 2020
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया था कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय स्थिति को नियंत्रण में रखना सबसे बड़ी चुनौती है.
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है. जानलेवा वायरस ने महाराष्ट्र में 2 और बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक एक जिंदगियां छीनी है. जबकि देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 (विदेशी नागरिक समेत) हो गई है.