COVID-19 New Guidelines: कोरोना के खिलाफ गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, देशभर में 1 दिसंबर से होगा ये बदलाव
लॉकडाउन | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

COVID-19 MHA Fresh Guidelines: कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष के बीच बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित निगरानी, ​​नियंत्रण और सावधानी के लिए नई गाइडलाइंस जारी की. नए दिशानिर्देश में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा संक्रमण की रोकथाम के कड़े उपाय करना, विभिन्न गतिविधियों पर SOPs जारी करने और भीड़ को नियंत्रण रखना अनिवार्य किया गया है. पतली तरल परतों से चिपककर सतह पर जीवित रहता है कोरोना वायरस: रिपोर्ट

देशभर में गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे. इसमें मुख्य फोकस कोरोना वायरस के संक्रमण पर पाए गए काबू को मजबूत करना है. इसके मुताबिक कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति होगी. जबकि स्थानीय जिला, पुलिस और नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार होंगे कि निर्धारित उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए. राज्य व  केन्द्र शासित प्रदेश सरकार को संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

गाइडलाइंस में कुछ राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में हाल में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते अधिक सावधानी बरतने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने कोविड प्रतिक्रिया और प्रबंधन में राज्यों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उच्च स्तरीय केंद्रीय दलों की प्रतिनियुक्ति करने का फैसला किया. इन राज्यों में या तो सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है या हर दिन कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

गौर हो कि भारत का वर्तमान सक्रिय मामले (4,44,746) कुल पॉजिटिव मामलों का 4.82 प्रतिशत है और यह 5 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है. रोगियों के ठीक होने की दर फ़िलहाल 93 प्रतिशत से ऊपर है क्योंकि सभी मामलों में से लगभग 93.72 प्रतिशत मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 37816 लोग संक्रमण मुक्त हुए, अब तक 86,42,771 मरीज़ इस संक्रमण से ठीक हुए हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 44,376 नए पुष्ट मामले दर्ज किए गए. अब तक हुए कुल कोविड संक्रमितों और वर्तमान रोगियों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में यह 81,98,025 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 6224 नये रोगियों का पता चला है. महाराष्ट्र में 5439 मामले दर्ज किए गए जबकि केरल में कल 5420 कोविड मरीज़ों की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटों में 481 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. इनमें से दिल्ली में सबसे अधिक 109 लोगों की जान गई है.