कोरोना का महाराष्ट्र में कहर: मुंबई की लोकल ट्रेन में आम लोगों की यात्रा पर कल से रोक, सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर सकते हैं यात्रा

बता दें कि मुंबई के ऑटो रिक्शा, टैक्सी और बेस्ट की बस के बाद लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफ लाइन कही जाती है. जिस ट्रेन से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग सफ़र करते हैं. इस लोकल ट्रेन का इतिहास रहा है चाहे मुंबई का आतंकी हमला हो या दूसरे अन्य हादसे कभी भी रुकी नहीं हैं.

मुंबई लोकल ट्रेन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई:  कोरोना वायरस (Coronavirus को लेकर भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हा-हाकर मचा हुआ है. चीन हो या इटली, या दूसरे अन्य देश सभी देशों में लोगों की जान जा रही है. इस बीच भारत में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. वहीं भारत में अब तक  315  लोग इस महामारी से संक्रमित पाए जा चुके है. इस महामारी से सबसे ज्यादा किसी राज्य में मामले सामने आ रहे है तो वह है महाराष्ट्र. जहां पर अब तक 63 मामले सामने आ चुके है. हालांकि  तौर पर  महाराष्ट्र सरकार मुंबई समेत पुणे, चिंचवड़-पिंपरी और नागपुर शहर बंद कर दिए गए हैं. इस बीच मुंबई से खबर है कि मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन आम लोगों के सफर पर रोक लगा दी गई है.

एक ट्वीट के अनुसार 22 मार्च से मुंबई की लोकल ट्रेन में आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. जो आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें केवल यात्रा करने की अनुमति होगी.सफ़र करने वाले लोगों का हर स्टेशनों पर आईडी कार्ड भी चेक किए जाएंगे. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 5 लोग अस्पताल में भर्ती कराये गये, अब तक 39,784 की मेडिकल जांच

लोकल ट्रेन कल से  आम लोगों के लिए बंद :

बता दें कि मुंबई के ऑटो रिक्शा, टैक्सी और बेस्ट की बस के बाद लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफ लाइन कही जाती है. जिस ट्रेन से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग सफ़र करते हैं. इस लोकल ट्रेन का इतिहास रहा है चाहे मुंबई का आतंकी हमला हो या दूसरे अन्य हादसे कभी भी रुकी नहीं हैं.

Share Now

\